खिलाड़ियों की सुविधा हेतु किया जा रहा कंडोलिया मैदान का सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने कण्डोलिया मैदान, पुस्तकालय व पूल्ड हाउस के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

कण्डोलिया मैदान के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य गेट की वास्तविक पहाड़ी पत्थरों से क्लेडिंग, उभरी नक्काशी और उचित लाइटिंग को अनिवार्य रूप से शामिल करने को कहा। उन्होंने गेट के साथ ही एक सुव्यवस्थित गार्ड रूम तैयार करने के निर्देश दिए। मैदान की जल निकासी व्यवस्था में सुधार को लेकर उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को यू-टाइप नाली की चौड़ाई इतनी रखने को कहा कि वर्षा का पानी प्रभावी रूप से बाहर निकल सके और मैदान का पूरा क्षेत्र खेल गतिविधियों के लिए उपयोग हो सके। दर्शकदीर्घा की ओर से आने वाले बरसाती पानी को नियंत्रित करने हेतु पुख्ता प्रबंधन करने के भी निर्देश दिए।

मैदान के समतलीकरण पर विशेष ध्यान देते हुए जिलाधिकारी ने लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिट्टी में पत्थर या कंकड़ बिल्कुल न हों, ताकि फुटबॉल जैसे उच्च जोखिम वाले खेलों में खिलाड़ियों को अधिक सुरक्षा और सुविधा मिल सके। शाम एवं रात्रिकालीन गतिविधियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए हाई-मास्ट लाइट लगाने हेतु खेल विभाग को उचित स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मैदान की निचली दीवारों पर आकर्षक स्पोर्ट्स पेंटिंग व दर्शकदीर्घा की रेलिंग बनवाने के साथ पवेलियन के कमरों और शौचालय को साफ-सुथरा रखने व शौचालयों में प्राथमिकता के आधार पर जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।

इसके बाद जिलाधिकारी ने पुस्तकालय का स्थलीय निरीक्षण कर रिनोवेशन/मरम्मत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सिविल कार्यों के साथ-साथ डिकोर के सभी घटक-बुकशेल्फ, अलमारियाँ, रैक आदि भी साथ-साथ तैयार करें। पुस्तकालय के छत पर क्लॉक टॉवर के लिए घड़ी का ऑर्डर तत्काल दिए जाने के निर्देश दिए। मुख्य शिक्षाधिकारी को पुस्तकों की कैटलॉगिंग हेतु टीम गठित करने तथा विषयवार सूची को न केवल कंप्यूटर/रजिस्टर में, बल्कि अलमारियों व रैक्स पर भी स्पष्ट रूप से दर्शाने को कहा। जिलाधिकारी ने पुस्तकालय के छत के चारों कोनों में डेकोरेटिव लैंप/लाइट लगाने, फ्लोर पर लेमिनेटेड वुड का उपयोग करने तथा प्रत्येक फ्लोर पर महिला-पुरुष के लिए पृथक शौचालय बनाने के निर्देश दिए।

पूल्ड हाउस के निर्माणाधीन टाइप-3 आवासों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की और लोनिवि को श्रमबल बढ़ाकर कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूल्ड हाउस में रहने वाले कार्मिकों की सुविधा हेतु शिकायत कक्ष को प्रभावी ढंग से संचालित करने को कहा, ताकि कोई भी कार्मिक आवास से जुड़ी शिकायत आसानी से दर्ज करा सके। उन्होंने पूल्ड हाउस के मरम्मत कार्यों की निगरानी हेतु गठित टीम को बीच बीच मे निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

इसके अतिरिक्त उन्होंने पूल्ड हाउस क्षेत्र में उगी झाड़ियों की कटान, झुके हुए पेड़ो के कटान की नियमानुसार कार्यवाही तथा त्रिशुल पार्क के पास स्थित जर्जर पार्क को दुरुस्त कराने हेतु नगर पालिका व लोनिवि अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, सहायक अभियंता लोनिवि निर्माण खंड अंकिता सक्सेना, सहायक अभियंता लोनिवि प्रांतीय खंड सुरेश पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 



The post खिलाड़ियों की सुविधा हेतु किया जा रहा कंडोलिया मैदान का सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण: जिलाधिकारी first appeared on Bharat Uday News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *