राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

दिनांक : 2025-11-15 01:25:00

पोखरी (चमोली)। राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है। इस दौरान बच्चों ने अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन किया। विनायकधार मिनी स्टेडियम में श्री नरेंद्र सिंह भंडारी राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत 4×100 मीटर रिले रेस में साहिल सिंह, कैलाश सिंह, साहिल सिंह तथा हिमेश सिंह नेगी ने प्रथम स्थान बनाया। हाई जंप बालक वर्ग में साहिल सिंह ने प्रथम, अखिलेश रावत द्वितीय तथा दिव्यांशु ने तृतीय स्थान पाया। ऊंचीकूद में अक्षत सिंह ने प्रथम, दिव्यांशु ने द्वितीय तथा सुमित  जगवाण ने तीसरा स्थान बनाया। जेवलिन थ्रो अभिजीत सिंह ने प्रथम, दीपक सिंह द्वितीय तथा गगन सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। डिस्कस थ्रो में अक्षय ने प्रथम, अभिजीत सिंह ने द्वितीय तथा दीपक ने तृतीय स्थान पाया। गोला फेंक में अक्षय ने प्रथम, अविजीत सिंह ने द्वितीय तथा दिव्यांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज में अमन रावत, नवीन भट्ट व आयुष सिंह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान बनाया। बैडमिंटन में दीक्षांत ने प्रथम, अनीष बर्त्वाल ने द्वितीय तथा कृष राणा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

पोखरी की पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिह्न तथा प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को खेलों के जरिए नेतृत्व क्षमता का विकास करने पर जोर दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य दिनेश कन्नौजिया, राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी के खेल प्रशिक्षक अनूप रावत, सुदर्शन सिंह, नवीन चंद्र, विष्णु कुमार, अंकित असवाल, प्रदीप सिंह कठैत समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *