बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत ‘अफसर बिटिया’ कार्यक्रम का आयोजन

जसपाल नेगी

बाल विकास परियोजना विकासखंड कोट द्वारा आज राजकीय इंटर कॉलेज कमलपुर, पौड़ी,लोकसत्य। अफसर बिटिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी कोट अंजू चमोली का स्वागत कर हुई। इस अवसर पर उन्होंने वन स्टॉप सेंटर, स्वास्थ्य विभाग, खंड विकास कार्यालय से आए अधिकारियों, रोल मॉडल बालिकाओं, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं सम्मान किया।

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान के उद्देश्य, महत्त्व तथा इसकी आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी। वन स्टॉप सेंटर से अमृता रावत ने पॉक्सो एक्ट तथा गुड टच–बैड टच के विषय में जागरूकता दी। खंड विकास कोट कार्यालय से अलका भंडारी (बीएमएम) ने कौशल विकास योजनाओं की जानकारी प्रदान की। स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ खोलाचौरी प्रीति ममगाईं ने किशोरावस्था में होने वाले बदलाव, व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार एवं मासिक धर्म पर छात्राओं से चर्चा की।

कार्यक्रम के तहत छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। विद्यालय की पूर्व छात्राएँ एवं रोल मॉडल कंचन तथा शिवानी, जो वर्तमान में पैरामेडिकल और चित्रकला के क्षेत्र में कार्यरत हैं, ने छात्राओं को अपने अनुभव साझा कर प्रेरित किया।

अंत में बाल विकास परियोजना अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों, विद्यालय स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री श्रीमती पूनम, सहायिकाओं एवं छात्राओं का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।



The post बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत ‘अफसर बिटिया’ कार्यक्रम का आयोजन first appeared on Bharat Uday News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *