पौड़ी 27 नवम्बर 2025ःविकास भवन स्थित वीसी कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गंगा संरक्षण से जुड़े कार्यों, नगर निकायों की स्वच्छता व्यवस्था, औद्योगिक प्रदूषण नियंत्रण, सॉलिड वेस्ट प्रबंधन तथा मेडिकल वेस्ट निस्तारण की विस्तृत समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यों की प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निगम कोटद्वार एवं उद्योग विभाग को निर्देश दिए गए कि नदियों को प्रदूषित कर रहे उद्योगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण बाजारों/कस्बों एवं विकासखण्ड स्तर पर स्थापित कॉम्पेक्टर मशीनों के संचालन हेतु पर्याप्त सफाई कर्मियों की नियुक्ति के लिए जिला पंचायत को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि सफाई कर्मियों की नियुक्ति संबंधी टेंडर 09 दिसम्बर 2025 को खुलना प्रस्तावित है। नगर पंचायत सतपुली में नाला टैपिंग कार्य के लिए पेयजल निगम कोटद्वार द्वारा 21 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर उच्च स्तर पर प्रेषित कर दी गयी है।
मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कूड़ा वाहनों में स्थापित जीपीएस प्रणाली एवं लॉगबुक के माध्यम से वाहनों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों से कूड़ा संग्रहण के लिए उपलब्ध वाहनों एवं उनके निर्धारित रूट की सतत मॉनिटरिंग के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
ग्राम स्तर पर सूखे एवं गीले कूड़े के पृथकीकरण को प्रभावी बनाने हेतु ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन कर कूड़े के पृथकीकरण, भंडारण एवं निर्धारित स्थलों पर डालने की प्रक्रिया के संबंध में जन-जागरूकता सुनिश्चित करें। वहीं ग्रामीण बाजारों/कस्बों में व्यापारियों को कूड़ा निस्तारण एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए खण्ड विकास अधिकारियों को व्यापार मंडलों के साथ बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
मेडिकल वेस्ट प्रबंधन की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि जनपद के सभी स्वास्थ्य संस्थानों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का वैज्ञानिक पद्धति से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि प्राप्त पूर्व निर्देशों के क्रम में ‘‘गंगा उत्सव’’ का सफल आयोजन किया गया।
बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अधिशासी अभियंता जल निगम पौड़ी नवनीत कटारिया, एसडीओ फॉरेस्ट लक्की शाह, पीएम स्वजल दीपक रावत, सहित अन्य नगर निकायों के अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिशासी अभियंता तथा सभी खण्ड विकास अधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहे।
The post जिला गंगा समिति बैठक, स्वच्छता, प्रदूषण नियंत्रण और कूड़ा प्रबंधन की समीक्षा first appeared on Bharat Uday News.