उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोटद्वार स्थित श्री सिद्धबली मंदिर में पहुंचकर सिद्धबली बाबा के दर्शन किए और माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से कोटद्वार पहुंचे। ग्रास्टनगंज स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद वे कार से दोपहर 2:45 बजे सिद्धबली मंदिर पहुंचे। मंदिर में उन्होंने श्री सिद्धबली बाबा के समक्ष नतमस्तक होकर प्रार्थना की।
सीएम योगी के कोटद्वार आगमन से पहले ही पौड़ी प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था कर दी थी। मुख्यमंत्री के मंदिर पहुंचने से कुछ समय पूर्व पूरे क्षेत्र को खाली कराकर सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया। कार से उतरते ही लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने उनका अभिवादन किया और उन्हें बाबा सिद्धबली के दर्शन के लिए मंदिर के भीतर लेकर गए।
दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाड़ीघाट क्षेत्र में स्थित अपनी बहन कौशल्या देवी के घर पहुंचे। जहाँ उन्होंने उनके पति ओमप्रकाश रावत के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और बहन को ढांढस बंधाया।
The post कोटद्वार पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी, श्री सिद्धबली बाबा के किए दर्शन first appeared on Bharat Uday News.