आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में संविधान दिवस उत्साह और आदर के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पीजीटी इतिहास संदीप चौहान द्वारा संविधान दिवस पर प्रेरक भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने संविधान की मूल भावना, नागरिक कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों को सरल तथा प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

इसके पश्चात कक्षा 12 की छात्रा दिव्यांशी ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। उनकी स्पष्ट, दृढ़ और आश्वस्त आवाज़ ने पूरे सभागार में एक गरिमामय वातावरण सृजित कर दिया।

प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ का मनोहारी गायन किया गया, जिसने परिसर को देशभक्ति के मधुर रंगों से भर दिया।
प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि विद्यार्थियों में संवैधानिक मूल्य, उत्तरदायित्व एवं देश के प्रति सम्मान की भावना का विकास अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के अंत में फ़ोटो और वीडियो अपलोड करने के पश्चात भारत सरकार की ओर से विद्यालय तथा समस्त स्टाफ को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
The post आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में मनाया गया संविधान दिवस समारोह first appeared on Bharat Uday News.