आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में 22 नवंबर 2025 को नए कंप्यूटर लैब तथा स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया गया। यह आधुनिक कंप्यूटर लैब आईसीआईसीआई फाउंडेशन एवं इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल से सुसज्जित क्लासरूम रोटरी क्लब के सौजन्य से स्थापित किए गए हैं।
सर्वप्रथम स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन रोटरी क्लब के सदस्यों श्रीमती एवं श्री विनय खेतावत, श्रीमती एवं श्री विकास गोयल, श्रीमती एवं श्री किशोर बंग के द्वारा किया गया।
तत्पश्चात कंप्यूटर लैब का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, वीएसएम, कमांडेंट जीआरआरआरसी के द्वारा किया गया।
विद्यालय के चेयरमैन के विशेष प्रयासों एवं मार्गदर्शन से यह तकनीकी उन्नयन संभव हो सका है। इस महत्वपूर्ण तकनीकी सुविधा से विद्यार्थियों में शिक्षण–अधिगम प्रक्रिया और अधिक प्रभावी होगी तथा विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है। ऑडियो–विजुअल शिक्षण के माध्यम से छात्रों को आधुनिक एवं रोचक तरीकों से ज्ञान प्राप्त होगा।

प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंदरियाल नेविद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय के चेयरमैन, रोटरी क्लब एवं आईसीआईसीआई फाउंडेशन का हार्दिक आभार व्यक्त किया और उनके इस सहयोग को अत्यंत सराहनीय बताया। इस अवसर पर अधिकारीगण एवं अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
The post आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में नए कंप्यूटर लैब व स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन first appeared on Bharat Uday News.